Posts

अपनी किसी भी खबर को समाचार की भाषा में कैसे लिखे और किन बातो का ध्यान रखें। - Indian Public News

Image
लीड लिखना: लीड की हिंदी मत बनाइए, इसे लीड कहकर ही समझिए क्योंकि इसी शब्द का हर जगह इस्तेमाल होता है। लीड लिखने का मतलब है स्टोरी को शुरू करना…आप कैसे शुरू करें!! कई कापी एडीटर्स का ये मानना है कि अगर आपकी स्टोरी शूरू में ही धड़ाम से दर्शकों के दिल दिमाग पर असर नहीं डालेगी तो दर्शक या तो आपकी खबर में दिलचस्पी नहीं लेगा या देखेगा या तो आपकी खबर में दिलचस्पी नहीं लेगा या देखेगा ही नहीं। लीड दर्शको को ये आइडिया देती है कि खबर कितनी बड़ी या दिलचस्प है। अब लीड एक लाइन की थी हो सकती है और कई लाइनो की भी हो सकती है। लीड लिखने में आप एक्सपेरीमेंट करके देखते रहिए और एक बात और-सहयोगियों से राय मश्वरा कर लेना कोई गलत बात नहीं है-क्या पता कुछ नया क्लिक कर जाए। ये उदाहरण पढक़र लीड के मामले को और समझिए- डॉयलाग का इस्तेमाल ये हो सकता है कि आपकी स्टोरी जिसके बारे में है वो फैरेक्टर आपकी स्टोरी में अपनी बात अपने ही शब्दों में कहे, जैसे कि कुछ इस तरह से- अपनी मां के साथ नाश्ता करते वक्त अरुण ने पूछा कि पापा वो कुल्हाड़ी लेकर कहां जा रहे हैं!! (आप यहां बात या लीड को कहने के स्टाइल समझ रहे है) क

अब खबर लगाने आप पा सकते है घर बैठे इनाम - Indian Public News App

Image
  मेरा नाम सचिन शिवालिया है, मैं मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने का रहने वाला हूं मेरी पढ़ाई लिखाई सभी मेरठ में पूरी सभी मेरठ में पूरी हुई है। बचपन से ही मुझे मीडिया में काम करने का शौक रहा है जिसके चलते मैंने फिल्म इंडस्ट्री में में एक्टिंग, फिल्म डायरेक्शन, थिएटर एक्टिंग, में भी काम किया है इसके साथ साथ  मेरा एक यूट्यूब चैनल है जिस पर मैं फिल्म से जुड़ी हर संबंधित जानकारी को आप लोगों के साथ शेयर करता जिसका नाम है सचिन शिवालय ऑफिशियल अगर आप इसे सर्च करते हैं तो आपको यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगा और मेरी वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे  SACHIN SHIVALIA OFFICIAL इसके साथ साथ में मोटिवेशनल वीडियो भी बनाता हूं जो आपको सचिन शिवालिया ( No Chance) के नाम से यूट्यूब पर उपलब्ध हो जाएंगे  आप चाहे तो मेरी वीडियो इस लिंक पर क्लिक करके भी देख सकते हैं । मैंने अब तक नोएडा में चार बड़ी कंपनियों में प्राइवेट नौकरी भी किए जिनमें से एचसीएल, टेक महिंद्रा, बीएमसी, एजिस के मुख्य नाम है ! NO CHANCE YOUTUBE CHANNEL मगर बचपन से ही मीडिया में काम करने के शौक के चलते मुझे किसी भी काम अथवा नौकरी में बिल